¡Sorpréndeme!

Burhanpur Powerloom Industry में आर्थिक मंदी का असर,GST सबसे बड़ी वजह | वनइंडिया हिंदी

2019-08-30 213 Dailymotion

Due to weak nationwide subscription now Burhanpur Powerloom Industry is also in the grip of economic recession.

ऑटो सेक्टर में मंदी के बाद अब टेक्ससटाइल सेक्टर में भी इसका असर दिख रहा है..आर्थिक मंदी के चलते टेक्सटाइल सेक्टर में भी हाहाकार मच गया है...इस सेक्टर में भी नौकरियों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं...वहीं टेक्सटाइल सेक्टर में मंदी का असर बुरहानपुर की धड़कन कहे जाने वाले पावरलूम उद्योग पर भी पड़ रहा है... मंदी की वजह से बुनकरों के सामने परिवार का भरण पोषण करना सबसे बड़ी चुनौती बन गई है.